दरभंगा AIIMS कैबिनेट में पास होने के बाद झूम उठे सांसद गोपाल जी ठाकुर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा AIIMS कैबिनेट में पास होने के बाद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर झूम उठे. इसको लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के दिल्ली स्थित आवास पर खुशी का माहौल देखने को मिला. उन्होंने ख़ुशी का  इजहार करते हुए एक दूसरे को रंग आबीर लगाकर शुभकामना दी.

बता दें दरभंगा एम्स की अटकलें अब साफ हो गई है, क्योंकि कैबिनेट की इसे मंजूरी मिल गई है. इसके बाद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने दिल्ली आवास पर ढोल नगारे के साथ खूब झूमे और एक दूसरे के साथ होली खेलने लगे. इस मौके पर मधुबनी के सांसद अशोक यादव भी मौजूद दिखे.

वहीं सांसद ने कहा कि दरभंगा में एम्स खुलने के बाद दरभंगा के साथ साथ नेपाल के पेशेंट को भी राहत मिलेगी. दूसरी ओर मिथिला में एम्स का क्रेडिट सांसद महोदय ने अटल बिहारी बाजपेयी जी को दिया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी बाजपेयी जी का वर्सषों पुराना सपना साकार किया है.

अजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article