बिहार में गुंडाराज, नीतीश कुमार ने कर दिया है सरेंडर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बेगूसराय में हुई शर्मनाक शूट आउट की वारदात को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज ने कहा कि हो सकता है कि अपराधी बेगूसराय के किसी सरकारी भवन में छिपे हुए हों.गौरतलब है कि बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक-एक कर के 10 लोगों को गोलियों से निशाना बना दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हैं. इस घटना के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है. दिल्ली से सुबह सुबह पटना पहुंच कर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगा दिये हैं जो बेहद संगीन हैं.

गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि आखिर अपराधी क्यों नहीं अभी तक गिरफ़्तार हो पाए हैं तो इस सवाल पर उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी गिरफ्तार हो कैसे पाएंगे, क्या पता वो किसी सरकारी भवन में छिपे हों, कौन जानता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब पटना के थाना से अपराधी कोसरकार के लोगों के द्वारा छुड़ाया जा सकता है तो बिहार में कुछ भी संभव है.गिरिराज सिंह ने सुबह में पटना पहुंचने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में गुंडा राज और जंगलराज है. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के सामने 2025 तक आत्मसमर्पण कर दिया है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ सीएम कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हैं दूसरी तरफ थानों के सामने से गोली मारकर अपराधी गुजर जाते हैं और आपकी पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पाती है.गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें समझ में नहीं आता है कि मुख्यमंत्री कहां हैं. हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सामने आकर जवाब दें. इस बड़ी घटना में SP का बयान क्या मायने रखता है. उन्होंने ये भी स्पष्ट तौर पर कहा कि आखिर बिहार में क्या हो रहा हैय बिहार ने जंगल राज गुंडाराज, सब राज है आपने आखिर क्यों आज समर्पण किया इसका भी जवाब दें. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको सामने आकर जवाब देना होगा.

TAGGED:
Share This Article