लालू यादव के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, आज होंगे रिहा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव आज दोपहर तक जेल से रिहा हो जायेंगे. यह राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी है. वहीं, कहा यह जा रहा है कि, लालू यादव रिहाई के बाद अपनी बेटी मीसा भारती के घर जायेंगे. बता दें कि, लालू यादव द्वारा बेल बांड भरा गया था, जिसके बाद आर्डर रिलीज़ कर दिया गया था. वहीं, आज वह बाहर भी आ जायेंगे. एम्स को रिहाई के ऑर्डर की सॉफ्ट कॉपी कल ही भेजी जा चुकी है. प्रशासन ने रिहाई के लिए रिलीज़ आर्डर के हार्ड कॉपी की मांग की है. आज सुबह की फ्लाइट से रांची से रिहाई की हार्ड कॉपी एम्स पहुंचेगी.

साथ ही बता दें कि, लालू यादव अभी पटना नहीं आ रहे हैं. एक तरफ कोरोना दिन-प्रतिदिन घातक होते जा रहा है. वहीं, राजधानी की स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ लालू यादव की तबियत भी सही नहीं रहती. इसलिए वह अभी दिल्ली ही अपने बेटी मीसा भारती के घर रहेंगे ताकि उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. वे अभी डॉक्टर्स की देख-रेख में ही रहेंगे और डॉक्टर्स से सलाह के बाद ही पटना आयेंगे. लालू यादव के पटना आने पर उनके समर्थकों की भीड़ जुटने पर संक्रमण का काफी खतरा है, इसलिए उन्हें दिल्ली में रहने का निर्णय लिया गया है.

Share This Article