VIP पास पर बवाल, तेजस्वी ने लिखा- ग़रीब के पेट पर लात मारने वाला यह है सुशासन राज

City Post Live - Desk

VIP पास पर बवाल, तेजस्वी ने लिखा- ग़रीब के पेट पर लात मारने वाला यह है सुशासन राज

सिटी पोस्ट लाइव : कोटा से अपनी बेटी को लाना बीजेपी विधायक अनिल सिंह के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. इस मामले पर राजनीति पूरी गर्म है. लगातार विपक्ष नीतीश कुमार पर हमला करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को ग़रीब के पेट पर लात मारने वाला सुशासन राज बताया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि अपनी रसूख़ का इस्तेमाल कर विशेष VIP पास प्राप्त कर कोटा से बच्चों को लाने के जुर्म में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुए विधायक को शाबाशी और उनके ग़रीब ड्राइवर को सस्पेंड कर न्याय के साथ विकास का नायाब नमूना पेश किया है। ग़रीब के पेट पर लात मारने वाला यह है सुशासन राज।

बता दें तेजस्वी यादव लगातार कोटा में फंसे बच्चों को बिहार वापस लाने की बात कह रहे हैं. इस बीच वे ऐसे विधायक नेताओं को लेकर हमलावर हैं, जिन्हें अपने बच्चों को लाने का पास निर्गत किया गया है. तेजस्वी का आरोप है कि सीएम नीतीश सामान्य घरों के बच्चों को वहीं छोड़ रहे हैं और बाकियों को सीएम विशेष छूट दे रहे हैं.

इससे पहले तेजस्वी ने सीएम से सवाल पूछा था कि लाॅकडाउन में विधायक जी ने यह कारनामा कैसे कर दिया. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की थी कि विधायक की तरह उन्हें भी पास मुहैया कराया जाए ताकि कोटा में फंसे 6500 बच्चों को वे लेकर आ सकें. जिसके बाद जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा था कि पहले ये बताइए आप कहां हैं. देश में हैं या विदेश में फंसे हुए हैं. यदि देश में हैं तो घर आने के लिए पास अप्लाई कीजिये, यदि विदेश में हैं तो भगवान ही मालिक है.

Share This Article