2000 रुपए प्रति ग्राम बढ़कर 96300 रुपए पार पहुंचा सोना.

City Post Live

2000 रुपए प्रति ग्राम बढ़कर 96300 रुपए पार पहुंचा सोना.

सिटी पोस्ट लाइव : सिंध के सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय बाजार में सोने के दाम 2000 रुपए प्रति ग्राम बढ़कर 96300 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया है. संघ के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत 1715 रुपए बढ़कर 82562 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है.पाकिस्तान में सोने की कीमत अब तक के रिकॉर्ड 96300 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गई है.

संघ ने सोमवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत का असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के दाम 40 डॉलर प्रति ट्राय औंस बढ़कर 1684 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोले गए. शनिवार को स्थानीय बाजार में सोने की कीमत में 650 रुपए प्रति तोला की बढ़ोतरी हुई थी और दाम 94300 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारत में भी 10 ग्राम सोने के दाम 44 हजार रुपए के पार पहुंच गए थे.बाज़ार के जानकारों के अनुसार सोना के दाम में लगातार ईजाफा होने के आसार हैं. अगले दस साल में सोना एक लाख के पार पहुँच सकता है.

Share This Article