सोना 38,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पार, चांदी की चमक भी बढ़ी
सिटी पोस्ट लाइव : मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू बाजार में आई जबरदस्त तेजी से सोना की चमक बढ़ गई है.बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना 38,488 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया है.सोने में 700 रुपये से ज्यादा और चांदी में 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल हुआ. चांदी का भाव 43500 रुपए के ऊपर चला गया. घरेलू वायदा बाजार में सोना फिर नई ऊंचाई पर जा चुका है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया है जोकि मासिक आधार पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोना बुधवार को 1,503.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि मासिक आधार पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. सोने का भाव कॉमेक्स पर अगस्त इ2013 में 15,73 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.
बाजार विश्लेषकों व आभूषण कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और प्रमुख एशियाई करेंसी में आई कमजोरी के चलते महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में लगातार चार दिनों से जबकि चांदी में तीन दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है.
विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से भारत में भी सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और दोनों धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.देश के प्रमुख सर्राफा बाजार अहमदाबाद में 22 कैरट का सोना 38,010 रुपये प्रति 10 ग्राम आथ 24 कैरट का सोना 38,140 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का भाव अहमदाबाद में 43,930 रुपये प्रति किलो था.