“उपेन्द्र कुशवाहा के बाहर जाने से बिहार एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा”- नीरज कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : अबतक सीट शेयरिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की उम्मीद लगाए बैठे रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का सब्र अब जबाब देने लगा है. 30 नवम्बर तक की डेटलाइन पार कर जाने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें मिलने के लिए न तो समय दिया है और ना ही उन्होंने कुशवाहा से फोन पर कोई बातचीत की है. वहीँ इस मामले में अब जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला बोला है. राजनीति में ‘इफ और बट’ नहीं होता, यहां सीधी बात होती है. उन्होंने कहा कि -“रालोसपा फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उनके जाने का बिहार एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा.”
उन्होंने कहा कि -“बिहार में सरकार अच्छे से चल रही है. उन्होंने कुशवाहा पर जाति की आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू जाति की नहीं जमात की राजनीति करती है.”इस बीच पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कुशवाहा पर तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा – “हमें किसी पार्टी को तोड़ने से कोई मतलब नहीं हम एनडीए में बने हुए हैं. जो एनडीए में है वो लक्ष्मी, और जो गए तो बला!” जेडीयू की तल्ख टिप्पणी के बीच बीजेपी ने कुशवाहा के एनडीए में बने रहने की उम्मीद जताई है. पार्टी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि -“वह एक सुलझे हुए राजनेता हैं और जल्दबाजी में ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेंगे जिससे एनडीए पर असर पड़े.”
उन्होंने कहा कि -“जिस तरह से वो तारीख बदल रहे हैं उनके कुछ मायने जरूर हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वो एनडीए छोड़कर लालू यादव से हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव से हाथ मिलाने का मतलब है भ्रष्टाचार और अपराध से हाथ मिलाना.”
यह भी पढ़ें – तेजस्वी के खिलाफ मंत्री सुरेश शर्मा ने मानहानि मामले में कोर्ट में दर्ज कराया बयान