सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी धर्मपत्नी राजश्री यादव जी से मुलाकात कर उनको पुष्प गुच्छ और पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर का महाप्रसाद ( नैवद्यम) दिया और उनको नव दाम्पत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
देव ज्योति ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने एक सामाजिक मिसाल कायम की है, जिससे हर किसी को प्रेरणा मिली है। आने वाले समय में बिहार के नव युवक एवं युवतियां जाति धर्म की भावना से ऊपर उठकर समाज में प्रेम को सौहार्द को कायम करने की दिशा में कदम उठाएंगे। इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी जी से भी मुलाकात कर लालू प्रसाद यादव जी का उनका कुशल क्षेम पूछा।