सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल (ECR) ने रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है । दरअसल रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को पूर्व मध्य रेल के चयनित अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु एक मोबाईल एप ‘SPARSH’ (स्पर्श) विकसित किया गया है, जिसका महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने बुधवार को विडियो लिंक के माध्यम से लोकार्पण किया ।
कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रेलकर्मियों के लिए यह एप काफी लाभकारी सिद्ध होगा।इस मोबाईल एप के प्रयोग से रेलकर्मीं एवं उनके आश्रित पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय एवं सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडलीय अस्पताल में रूटीन चेकअप, ओपीडी सेवा, कोविड टेस्ट, कोविड टीका के लिए नामांकन आदि हेतु अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे करवा सकते हैं।
यह मोबाईल एप पूर्णतः पूर्व मध्य रेल में कार्यरत रेल कर्मचारियों हेतु बनाया गया है जिसे गुगल प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ecr.sparsh से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है।
इस मोबाईल एप को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य रेलवे अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं मेडिकल स्टाफ को सुविधा प्रदान करना है।कोई भी रेलवे कर्मचारी इस मोबाईल एप में स्वंय एवं अपने आश्रितों को रजिस्टर करने के उपरान्त कोविड वैक्सीन, कोविड टेस्ट, एचआरसीटी टेस्ट, कोविड प्रोफाईल टेस्ट, ओपीडी, रूटीन दवा एवं डाक्टर से सलाह हेतु अपॉइंटमेन्ट बुक कर सकते हैं ।
वर्तमान में इन्हीं कार्यों के लिए उन्हें रेलवे अस्पताल जाकर नंबर लगाना पड़ता है। अब इस मोबाईल एप के प्रयोग से वे घर बैठे हीं अपना नंबर लगा सकते हैं तथा अस्पताल द्वारा आवंटित तिथि एवं समय पर संबंधित रेलवे अस्पताल जाकर अपना ईलाज/टेस्ट/सलाह ले सकते हैं।
इसी प्रकार रेलवे अस्पताल के कर्मचारी इस एप के माध्यम से मरीजों को अपॉइंटमेन्ट हेतु समय आवंटित कर सकते हैं तथा संबंधित मरीजों की जांच रिपोर्ट आदि से उन्हें अवगत करा सकते हैं। यह मोबाईल एप रेलवे कर्मचारियों एवं अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों दोनों के लिए लाभदायक और समय बचाने वाला होगा।