लालू पर JDU का हमला : बेजुबान जानवरों की हकमारी करने वाला ज्ञान दे रहा है : अशोक चौधरी

City Post Live

लालू पर JDU का हमला : बेजुबान जानवरों की हकमारी करने वाला ज्ञान दे रहा है : अशोक चौधरी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में RJD-JDU के बीच घमाशान जारी है.लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश के जल-जीवन हरियाली यात्रा को नौटंकी बताये जाने का जबाब अब JDU के नेता बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री ने दिया है. मंत्री अशोक चौधरी ने लालू यादव की ट्विटर पर क्लास लगा दी है. अशोक चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है कि बेजुबान जानवरों की हकमारी कर जेल जा भ्रष्ट शिरोमणि का ख़िताब पाने वाले अब इस पर ज्ञान दे रहे हैं.

अशोक चौधरी ने पूरे ट्वीट में लिखा है कि बेजुबान जानवरों की हकमारी कर जेल जा भ्रष्ट शिरोमणि का ख़िताब पाने वाले अब इस पर ज्ञान दे रहे हैं. चारा के बिना बेचारा हो सकते हैं. पर बिन पानी जीवन रहेगा क्या?, जल जीवन हरियाली में बुराई देखने पर बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय.

गौरतलब है कि पूरा लालू परिवार नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहा है. कभी लालू तो कभी तेजस्वी यादव तो कभी तेजप्रताप और राबडी देबी ट्विट के जरिये नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं. नीतीश कुमार खुद उनके आरोपों का जबाब कभी नहीं देते.उनकी तरफ से कमान अब अशोक चौधरी ने संभाल ली है क्योंकि पार्टी के दोनों प्रवक्ता आजकल व्यस्त हैं. संजय सिंह 20 को महाराणा प्रताप की जयंती के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तियारी में व्यस्त हैं तो दुसरे प्रवक्ता, सूचना जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार विधान परिषद् के चुनाव में लगे हुए हैं.

Share This Article