बालिका गृह कांडः शेल्टर होम ढाहने में जुटा प्रशासन, मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइवः मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड में आज बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की मां के नाम जो शेल्टर होम है उसे ढाहने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। मुजफ्फरपुर के साहु रोड पर बने इस शेल्टर होम पर सुप्रीम कोर्ट पहले से हीं आपत्ति जता चुका है क्यांेंकि यह शेल्टर होम बायलाॅज के विरूद्ध बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक शेल्टर होम को तोड़ने के लिए टीम पहुंच गई है. भवन को तोड़ने के लिए गठित टीम का नेतृत्व कर रहे निगम के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा कर रहे हैं.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सारी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. आपको बता दें कि पहले इसे बुलडोजर से ध्वस्त किया जाना था, लेकिन पड़ोसियों की आपत्ति के बाद नगर निगम ने इसे मैनुअल तरीके से तोड़ने की तैयारी की है. दरअसल बालिका गृह तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद संकरा है और एक साथ बिल्डिंग के गिरने से ये ब्लॉक हो सकता है.इसे तोड़ने के लिए मंगलवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी, लेकिन सामान निकालने और जब्ती सूची बनाने की प्रक्रिया लंबी चलने के कारण यह कार्य पूरा नहीं जा सका था. यह प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रही. अंततः आज इसे तोड़े जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है.