सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के श्यामा सरोबर पार्क के समीप एक अनियंत्रित पिकअप भान ने एक बालिका को कुचल दिया. जिसके बाद बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत बालिका को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पिकअप वाहन चालक को घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए उस वाहन चालक को मॉबलीचिंग का शिकार होने से बचा लिया.
वहीं, दुघर्टना के बाद मॉबलीचिंग के शिकार होने सनैया पंचायत के सरपंच रानी देवी ने मुख्य रूप से चालक को बचाने का काम किया है. बताया जा रहा है कि दुघर्टना के बाद काफी समय शेखपुरा बरबीघा मुख्य मार्ग को भी श्यामा सरोवर पार्क के पास जाम रखा गया. वहीं, घायल बालिका की पहचान नालन्दा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत वरसोवा गांव निवासी उदय राम की 12 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में है. परिजनों ने कहा कि परिवार के लोग घर आये हुए थे और बालिका पूजा सड़क किनारे खड़ी होकर गोलगप्पा खा रही थी.
इसी दौरान अचानक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी. जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी. चालक की धुनाई के बाद चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया. जहां, चालक काफी घबराया हुआ भी है वही चालक की पहचान अरियरी के बेलक्षी गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. फिलहाल, घटना की सूचना पाते ही शेखपुरा थाना पुलिस ने भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और सड़क जाम को भी हटाया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट