लालू के वायरल ऑडियो पर हुई गिरिराज सिंह की एंट्री, कहा जंगल राज का ट्रेलर दिखाया है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लालू प्रसाद यादव के वायरल ऑडियो के कारण सियासत गरमाई हुई है और यह मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सुशील मोदी के द्वारा जारी किये गए लालू यादव के वायरल ऑडियो में बीजेपी के विधायक को मंत्री पद का प्रलोभन देने का आरोप लगाने के बाद सदन में हंगामे किये गए.

इस वायरल ऑडियो के मामले में बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एंट्री ले ली है. इस मामले गिरिराज सिंह का कहना है कि, “लालू यादव ने एक बार फिर से जंगर लाज का ट्रेलर दिखाया है.” उन्होंने ट्वीट कर हमला करते हुए लिखा कि राजद की राजनीति ऐसी ही रही है. RJD और कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर किया है, अब लोकतंत्र उन्हें कमजोर कर रहा है। लालू यादव ने एक बार फिर जंगल राज का ट्रेलर दिखाया है।

बता दें कि इस वायरल ऑडियो को लेकर जुबानी वार बरकरार है. इससे पहले भी मुकेश सहनी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा था.

Share This Article