सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बिहार दौरा अचानक रद्द हो गया है। पीएम मोदी की कैबिनेट में प्रमोशन के बाद आज वे पटना पहुंचने वाले थे। दौरा रद्द होने की वजहों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।
आपको बता दें कि बीजेपी के फायरब्रांड लीडर और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को नए केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले वह मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री थे। गिरिराज सिंह को नरेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बनाया गया है। तोमर के पास पहले से ही कृषि मंत्रालय है।
बता दें कि गिरिराज सिंह को जो विभाग मिला है वे पहले विभाग की अपेक्षा उनके प्रमोशन के तौर पर देखी जा रही है। कभी यूपीए की सरकार में ये विभाग बिहार के ही दिग्गज आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के पास था । इस विभाग में रहते हुए रघुवंश सिंह ने मनरेगा जैसी योजना शुरु की थी जो पूरे देश में चर्चित हुई थी। गिरिराज सिंह को पहले की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए जाने के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी जिम्मेदारी होती है और हर किसी को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से निभानी चाहिए।