गिरिराज सिंह ने अपने स्टाइल में दी विजयादशमी की शुभकामना, सिर्फ देशभक्तों के लिए हैप्पी विजयादशमी
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का अपना अंदाज और मिजाज है। उनके बयानों पर सियासत अक्सर उबल पड़ती है। अपने स्टाईल में जब गिरिराज सिंह किसी त्योहार की शुभकामना देते हैं तो राजनीति का पारा चढ़ जाता है। विजयादशमी पर शुभकामना का ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा है की देशभक्तों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जी हां शुभकामनाएं तो है लेकिन इसके लिए देशभक्त होना जरूरी है कुल मिलाकर ट्विटर वार में महारत हासिल कर चुके गिरिराज सिंह ट्वीट कर बड़े-बड़े राजनीतिक सुरमाओं को अपने निशाने पर लेते रहते हैं।
इस बार शुभकामना संदेश में भी उन्होंने अपने विरोधियों को निशाने पर ले लिया है। अब किसी से नहीं छिपा है कि गिरिराज देशद्रोहियों को सीधे पाकिस्तान भेजने की वकालत करते हैं। यह भी सबको पता है कि गिरिराज सिंह के देशभक्ति और देशद्रोही कि केमेस्ट्री क्या है। जाहिर सी बात है कि जेएनयू में बेगूसराय के वामपंथी छात्र नेता कन्हैया और उसके साथियों पर कथित तौर पर जेएनयू में एक आंदोलन के दौरान देशविरोधी नारे लगाने के आरोप लगने के बाद से देशभक्त और देशद्रोही की सियासत ने जबरदस्त रंग पकड़ रखा है।