कोरोना संक्रमित हुए गिरिराज सिंह, ट्वीट कर कहा-मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, होम क्वारंटाइन में हूं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है. जिस रफ़्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे कहीं राज्य में  लॉकडाउन लगाने की नौबत न आ जाए. वहीं कोरोना के संक्रमण से राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री संक्रमित हो चुके हैं.  वहीं अब केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.  इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी। मंत्री ने बताया कि वे होम क्वारंटाइन में हैं। साथ ही संपर्क में आने वालों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की। 

गिरिराज ने ट्वीट कर कहा, ‘शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।’

बता दें इससे पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के परिवार, मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद और अश्विनी चौबे, मंत्री मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, उद्योग मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा शाहनवाज हुसैन, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन 6 हजार के पार आ रही है. इसलिए सावधानी और जरुरी हो गया है. जिसका पालन करना राज्य के हर नागरिक का कर्तव्य है.

Share This Article