असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट पर गिरिराज सिंह भड़के, कहा-ऐसे सपने कभी साकार नहीं होंगे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद  पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद पर ट्वीट किया है. औवेसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंशा’ अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी.’ ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ‘हम अपनी बेटियों को ‘इंशा’ अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.’

इस ट्वीट पर बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है की असदुद्दीन ओवैसी के सपने कभी साकार नहीं होंगे और भारत में कभी भी शरिया कानून लागू नहीं होगा । गिरिराज सिंह ने कहा है कि भाजपा के द्वारा कभी भी जाति या संप्रदाय को लेकर भेदभाव नहीं किया गया है लेकिन भारत में अब्दुल कलाम आजाद की नीति चलेगी लेकिन वैसे लोगों की मंसूबे कभी नहीं कामयाब होंगे जो भारत में शरिया कानून लाना चाहते हैं और भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं ।

दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में है और इसी कड़ी में आज वह दिवंगत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रदेव महतो के निधन के बाद उनकी शोक सभा में शामिल होने उनके पैतृक आवास बछवाड़ा के नारेपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने श्रद्धांजलि के साथ-साथ लोगों की समस्याएं भी सुनी एवं उनका जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article