एनडीए में टूट तय है! अब गिरिराज सिंह ने बड़ा धमाका कर दिया है, ‘नीतीश’, मांझी, और पासवान पर बरसे
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है यह खबरें तो लगातार आ रही हैं लेकिन अब जेडीयू और बीजेपी के बीच की दोस्ती दरकनी तय मानी जा रही है क्योंकि अब गिरिराज सिंह ने बड़ा बम फोड़ दिया है। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने पूर्व सीएम मांझी की इफ्तार पार्टी में नीतीश, मांझी और राम विलास पासवान के एक साथ दिखने पर तंज कसा है और उन्हें नसीहत दी है। उन्होंने मांझी की इफ्तार पार्टी की तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि-‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी हीं चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुदंर-सुंदर फोटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?’
जाहिर है गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद यह स्पष्ट है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच तल्खी कितनी बढ़ी हुई है। सहयोगी दल बीजेपी के नेता जेडीयू के लिए अब ऐसे बयान दे रहे हैं जो राजनीतिक दुश्मन हीं दे सकता है इसलिए कयास मजबूत हो रहे हैं कि जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती अब दुश्मनी में बदलने वाली है। आपको बता दें कि बीजेपी जेडीयू को केन्द्र में सांकेतिक भागीदारी देना चाहती थी नीतीश कुमार 16 सीटों के हिसाब से हिस्सेदारी चाहते थे इसलिए सरकार में शामिल होने से मना कर दिया।
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है??? pic.twitter.com/dy7s1UgBgy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2019
इसके बाद बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है। जेडीयू की इफ्तार पार्टी में बीजेपी नेता नहीं पहुंचे और बीजेपी की इफ्तार पार्टी में जेडीयू नेता नहीं पहुंचे। हांलाकि इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की दोस्ती भी सुर्खियों में है। जेडीयू की इफ्तार पार्टी में जीतन राम मांझी पहुंचे तो मांझी के इफ्तार में नीतीश कुमार पहुंच गये। बीजेपी को यह नयी दोस्ती संभवतः नागवार गुजर रही है इसलिए अब गिरिराज सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरी संभावना है कि जेडीयू बीजेपी की दोस्ती अब टूट की ओर बढ़ेगी।