सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बेगूसराय के विभिन्न चौक चौराहों पर भिक्षाटन किया गया. जिसका नेतृत्व बेगूसराय बीजेपी के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह कर रहे थे. वही केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और जगह जगह पर जाकर उन्होंने भी स्वयं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गली गली मोहल्ले मोहल्ले में रसीद काटकर भिक्षाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री गिरिराज ने कहा सवा सौ करोड़ देशवासियों के आस्था का प्रतीक है.
अयोध्या का राम मंदिर ऐसे में आज का दिन बड़ा ही शुभ दिन है और बेगूसराय में ही नहीं बल्कि बिहार के हर जिलों में हर कस्बों में इस मुहिम को चलाई जा रही है लोग काफी अपनी आस्था दिखा रहे हैं. प्रभु श्री राम के प्रति आने वाले दिनों में निश्चित रूप से भगवान श्री राम असत्य पर सत्य का विजय करेंगे. इस दौरान हर चौक चौराहों पर मंत्री गिरिराज ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए साथ ही राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे कभी नारा जोर शोर से दिया