रघुवंश प्रसाद को मुकेश सहनी का जवाब-‘उपचुनाव के के बाद राजद को पता चल जाएगी हैसियत’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पांच विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है। दरौंदा, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज और नाथनगर सीट के लिए वोटिंग हो रही है। जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। आज उपचुनाव के दिन भी महागठबंधन का झगड़ा जारी है। वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव का परिणाम सामने आने के बाद आरजेडी को उसकी हैसियत का अंदाजा हो जाएगा।
मुकेश सहनी ने कहा है कि आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह एक ओर यह कहते है कि प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी जी की पार्टी हम और मेरी वीआईपी पार्टी को बार-बार छोटी पार्टियां बताते है। उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह इस उपचुनाव में ही पता चल जायेगा कि हम और वीआईपी पार्टी कितनी छोटी है। मुकेश सहनी के कहा है कि आज सिमरी बख्तियारपुर में उपचुनाव हो रहा है। मुझे जो जानकारी मिल रही है वहां वीआईपी के पक्ष में मतदाता दिख रहे है। वहीं राजद का कहीं कोई चर्चा नहीं है। यह उपचुनाव ही रघुवंश प्रसाद सिंह को जवाब देने जा रहा है।