सिटी पोस्ट लाइव: असम में विधानसभा चुनाव चल रहा है. वहीं इसे लेकर अब केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह भड़के हुए हैं. दरअसल, गिरिराज सिंह AIUDF प्रमुख के बेटे अब्दुर रहीम अजमल के विवादित बयान के बाद भड़के हुए हैं. वहीं उन्होंने रहीम अजमल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, असम में टोपी-दाढ़ी और लुंगी वाली सरकार नहीं बनेगी. नरेन्द्र मोदी हमारे देश के प्रधानमन्त्री हैं और उन्होंने देश में सबका साथ और सबका विकास कहा है. इस तरह उन्होंने असम में टोपी-दाढ़ी और लुंगी की सरकार बनेगी, इस सोच को निकाल देने की बात कही है.
साथ ही कहा कि, असम में धर्म की आड़ में कोई अराजकता नहीं फैला सकता है. कोई असम को तोड़ने की कोशिश न करें. बता दें कि, AIUDF प्रमुख के बेटे अब्दुर रहीम अजमल ने अपने बयां में कहा था कि, असम में टोपी-दाढ़ी और लुंगी वाली सरकार बनने वाली है. हमारी माताओं और बहनों के दुपट्टे का सम्मान करना होगा. हमारी माताओं और बहनों के बुर्का का सम्मान करना होगा,. हमारी दाढ़ी और टोपी का सम्मान करना होगा.