गिरिराज को मिला आरएलसपी का साथ, माधव आनंद बोले-‘उपेन्द्र कुशवाहा को भी टारगेट करते थे नीतीश’

City Post Live - Desk

गिरिराज को मिला आरएलसपी का साथ, माधव आनंद बोले-‘उपेन्द्र कुशवाहा को भी टारगेट करते थे नीतीश’

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह इन दिनों अक्सर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। बाढ़ को लेकर तो कभी एनआरसी को लेकर गिरिराज सिंह के ऐसे बयान सामने आये हैं जिसे सीधे तौर पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू पर हमला माना गया है। जवाब में जेडीयू के प्रवक्ताओं और नेताओं ने भी गिरिराज सिंह पर हमला किया है। खुद सीएम नीतीश कुमार कह चुके हैं कि अनाप शनाप बोलने वाले लोग जब मिलते हैं तो कहते हैं कि यह उनकी यूएसपी है। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने अब गिरिराज सिंह का साथ दिया है। उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह से पहले नीतीश कुमार इसी तरह उपेन्द्र कुशवाहा को टार्गेट किया करते थे।

माधव आनंद ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने जो आरोप लगाए हैं वो सही होंगे… क्यों कि पिछली सरकार में उपेन्द्र कुशवाहा के साथ नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा हीं किया था।माधव आनंद ने कहा कि जो भी नेता इनकी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है उसके खिलाफ सीएम नीतीश कुमार साजिश रचने लगते हैं। आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जब अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय लाए तो बिहार सरकार ने उसमें रोड़ा अटका दिया और जमीन हीं नहीं दी।

बिहार सरकार की वजह से उनके इलाके में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी।माधव आनंद ने बीजेपी और जेडीयू नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता हीं वास्तविक मालिक है।बिहार का सीएम कौन होगा यह बिहार के मतदाताओं पर छोड़ दीजिए।वैसे भी जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है वैसे में वे फिर से मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं।

Share This Article