गिरिराज ने शेहला रशीद पर किया पलटवार, कहा- हिंदुओं को गाली न दें
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर अब विवादास्पद बयानों का दौर अपने चरम पर है. पक्ष विपक्ष सभी एक-दूसरे पर आक्रामक है. इसी क्रम में एकबार फिर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए, जेएनयू की पूर्व छात्र नेत्री शेहला रशीद के बयान पर आपत्ति जताते हुए, सलाह दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि शेहला रशीद द्वारा हिंदू धर्म को गाली दी जा रही है और हिंदू भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है लेकिन विपक्षी पार्टी पूरे मसले पर चुप है. ऐसे में उनकी चुप्पी कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़ा कर रही है.
गिरिराज सिंह ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोई बयान दिया जाता है तो उस पर चुनाव आयोग तथा प्रशासन तुरंत संज्ञान लेता है साथ ही साथ विपक्षी पार्टियों द्वारा भी अनाप-शनाप बयानों का दौर शुरू हो जाता है लेकिन शेहला रशीद द्वारा सार्वजनिक मंच से जिस ढंग से हिंदू भावनाओं को भड़काया गया और हिंदुओं के विषय में बीफ खाने और शराब पीने की बात कही गई तो अब सारे विरोधी लोग कहां हैं.
बता दें जेएनयू की पूर्व छात्र नेत्री शेहला रशीद कन्हैया कुमार के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए बेगूसराय में प्रचार कर रही है. इस दौरान उनका एक बयान ट्विटर पर वायरल हो गया. जिसमें शेहला कह रही हैं, ‘हिंदू हो या मुसलमान, सारे अमीर व्यक्ति शाम को होटल में बैठकर एक साथ बीफ खाते हैं और दारू पीते हैं’ बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब शेहला जेएनयू के अपने साथी छात्र नेता कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान का ही है. लेकिन इस पर सियासत गर्म चुकी है.
गिरिराज ने कहा कि वोट के लिए लोग हिंदुओं को गाली देना और अपमानित करना बंद करें. राजनीति में हिंदू धर्म को अपमानित करने का फैशन चल रहा है. रशीद का बयान धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि हर धर्म की अपनी एक मर्यादा होती है. हम गाय को पूजते हैं न कि उनके मांस को खाते हैं. गिरिराज को किसी भी बयान पर विरोधियों की गालियां पड़ रही हैं लेकिन इस बयान पर सब चुप क्यों हैं.