देश के विकास के लिए गिरिराज सिंह ने फिर से की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

City Post Live

देश के विकास के लिए गिरिराज सिंह ने फिर से की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के फायरब्रांड नेता केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार फिर से अल्पसंख्यकों पर जोरदार हमला बोला है. छठ  पूजा तक कोई भी विवादित बयान देने से परहेज करने वाले गिरिराज सिंह ने छठ पुजसंपन्न होने के साथ ही विवादित बयान देना शुरू कर दिया है. उन्होंने एकबार फिर से अल्पसंख्यकों की आबादी पर करार प्रहार किया है. मंत्री ने कहा कि जिस रफ़्तार से देश की जनसँख्या बढ़ रही है, देश भयंकर संकट से घिर जाएगा.

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनेगा तब तक न तो विकास संभव है और न ही सामाजिक समरसता.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिन्दुओं की जनसंख्या जहां कम है, वहां सामाजिक समरसता की कमी है. देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़े कानून बनाया जाए जो कि सभी धर्मों पर लागू हो. इसे नहीं मानने वालों पर कानूनी कारवाई की जाए.गिरिराज सिंह ने कहा कि चाइना की अपेक्षा अपने देश में तीन गुना रफ़्तार से जनसँख्या बढ़ रही है.ऐसे ही जनसँख्या बढ़ती रही तो लोगों के खाने के लिए अनाज और पीने के लिए पानी कहाँ से आएगा.

इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने सिधू की पाकिस्तान यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया ठीक नहीं है. पाकिस्तान जाकर कांग्रेस गले मिल रही है और देश के सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है. गिरिराज सिंह ने राम मंदिर को लेकर भी फिर से दुहराया कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा.गौरतलब है कि पहले भी राम मंदिर को लेकर गिरिराज सिंह अल्पसंख्यकों को चेतावनी दे चुके हैं.उन्होंने मुसलमानों को राम का वंशज करार देते हुए कहा था कि यह उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करें.

TAGGED:
Share This Article