अब शत्रुध्न सिन्हा पर हमलावर हुए गिरिराज, कहा-‘डगरा के बैगन हैं, उनकी हार तय है’

City Post Live - Desk

अब शत्रुध्न सिन्हा पर हमलावर हुए गिरिराज, कहा-‘डगरा के बैगन हैं, उनकी हार तय है’

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी से लंबी बगावत के बाद उसे छोड़कर कांग्रेस ज्वाईन करने वाले शत्रुध्न सिन्हा इन दिनों और आक्रामक मिजाज के साथ भाजपा पर हमलावर होते हैं दूसरी तरफ भाजपा भी अब अपने पुराने शत्रु पर खुलकर हमला करने लगी है। चुनावी व्यस्तता से फुर्सत मिलने पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अब उनपर हमलावर हो गये हैं। गिरिराज सिंह ने शत्रुध्न सिन्हा की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वे डगरा की बैगन की तरह पाला बदलते रहते हैं इसलिए उनकी हार तय है। गिरिराज सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने  कांग्रेस में जाकर अपने जीवन की सारी जमा पूंजी खत्म कर दी.

उन्होंने बिहारी बाबू की दुविधाा की राजनीति पर सवाल पूछा कि वे यह तय करें कि यूपी में समाजवादी पार्टी  का प्रचार करेंगे कि बिहार में कांग्रेस का?गिरिराज सिंह ने मसूद अजहर पर बैन लगाने के मामले पर कहा कि कांग्रेस आतंकियों के सामने चूड़ी पहनकर आंसू बहाती रही, लेकिन आज कह रही है उनके प्रयास से हुआ है. उन्होंने कहा कि यह एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी है तो मुमकिन है.

Share This Article