गिरिराज सिंह का बड़ा ऐलान, नवादा से टिकट नहीं मिला तो राजनीति से संन्यास

City Post Live

गिरिराज सिंह का बड़ा ऐलान, नवादा से टिकट नहीं मिला तो राजनीति से संन्यास

सिटी पोस्ट लाइव : अपनी सीट नवादा को एलजेपी के लिए छोड़े जाने के मामले पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद गिरिराज सिंह ने आज खुलकर बयान दिया है. गिरिराज सिंह बिहार बीजेपी के बड़ा चेहरा हैं .वो बीजेपी के हिंदुत्व के सबसे बड़े फेस हैं. लेकिन उनकी सीट ही गठबंधन की राजनीति में फंस गई है. आज गिरिराज सिंह ने नवादा सीट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. नवादा से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर मुझे नवादा से टिकट नहीं मिलता तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.वैसे पहले भी गिरिराज सिंह सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में नवादा सीट नहीं मिलने पर चुनाव नहीं लड़ने का संकेत दे चुके हैं.

सूत्रों के अनुसार एलजेपी ने नीतीश कुमार के सबसे ख़ास नेता ललन सिंह के लिए मुंगेर सीट छोड़ दी है. मुंगेर से एलजेपी की सांसद अपनी सीट के बदले नवादा सीट मांग रही हैं. जाहिर है गिरिराज सिंह का इस बार नवादा से टिकट कटना तय है.बीजेपी गिरिराज सिंह को बेगूसराय से लड़ाना चाहती है लेकिन इसके लिए वो तैयार नहीं हैं.गिरिराज सिंह सिटी पोस्ट से खास बातचीत में कह चुके हैं कि नवादा से उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. नवादा के लोगों ने जो प्यार दिया है, सम्मान दिया है, उन्हें छोड़कर वो कहीं नहीं जा सकते.गौरतलब है कि बेगूसारय से जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के महागठबंधन के उम्मीदवार होने की संभावना है. ऐसे में कोई भी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.

वैसे ये भी चर्चा है कि अगर गिरिराज सिंह चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो पार्टी उन्हें राज्य सभा से भेंजेगी .दरअसल, गिरिराज सिंह बीजेपी के हिंदुत्व के अजेंडे के पोस्टर बॉय हैं. बीजेपी इसबार लोक सभा चुनाव में उनके माथे के तिलक के आकार को थोडा और बढाकर पुरे देश में घुमाने की तैयारी में है. यानी बिहार ही नहीं बल्कि उनके कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता की छवि को बीजेपी पुरे देश में चुनाव के दौरान भुनाना चाहती है.

TAGGED:
Share This Article