सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के गढ़हारा रेलवे यार्ड में नव निर्मित 250 हाय हॉर्स पावर डीजल लोकोमोटिव शेड के उद्घाटन और उसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी की मांग को लेकर युवा विकास मोर्चा के सैकड़ों लोग पिछले 22 दिनों से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन कर रहे हैं। दरअसल एशिया का सबसे बड़ा गढ़हारा रेलवे यार्ड में 2016 में अत्याधुनिक डीजल लोकोमोटिव शेड बनकर तैयार हुआ लेकिन आज तक उस का उद्घाटन नहीं किया गया।
लोकोमोटिव शेड के उद्घाटन और स्थानीय युवाओं की भागीदारी की मांग को लेकर पिछले 4 साल में कई बार युवा विकास मोर्चा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन, आमरण अनशन किया गया लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका। एक बार फिर सैकड़ों युवाओं के द्वारा 17 अगस्त से ही गढ़हारा लोकोमोटिव शेड गेट पर घेरा डालो डेरा डालो के तहत दिन रात धरना दिया जा रहा है लेकिन 22 दिनों के बाद भी रेलवे के द्वारा कोई ठोस आश्वासन नही दिया गया है। युवा विकास मोर्चा का आरोप है मोर्चा के द्वारा लगातार गढ़हारा यार्ड के विकास के लिए आंदोलन किया गया।
आंदोलन की वजह से ही साल 1999 तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड द्वारा निरीक्षण कराया गया और लोकोमोटिव शेड बनाने का निर्णय लिया। 2014 में इसका शिलान्यास किया गया और 2016 में यह बनकर तैयार तो हो गया लेकिन अब तक उद्घाटन की राह देख रहा है। मोर्चा के संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई है जब तक रेलवे के द्वारा लोकोमोटिव शेड का उद्घाटन और स्थानीय युवाओं की भागीदारी नहीं देगा तब तक या घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन जारी रहेगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट