बिहार में प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर जारी, 37 अफसर बदले गए
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर जारी है. नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 37 अफसरों का तबादला किया है. अनिल कुमार को डीसीएलआर तेघरा की जिम्मेदारी दी गई है. ईष्टदेव महादेव को शेरघाटी का डीसीएलआर बनाया गया है. राकेश रंज को सिकहरना, परमानंद शाह को नौगछिया और देवेंद्र प्रताप शाही को डुमरांव का डीसीएलआर नियुक्त किया गया है.
मोना झा को बायसी, मुकेश कुमार को आरा सदर, दुष्यंत कुमार को पीरो, और प्रेमकांत सूर्य को सासाराम सदर का डीसीएलआर नियुक्त किया गया है. संजवी कुमार को बेनीपट्टी की जिम्मेदारी दी गई है. इमरान को बगहा, अजय कुमार को हथुआ, महेश्वर प्रसाद सिंह को फुलपरास, राजेंद्र दास को सहरसा सदर और मनोज कुमार को बोनीपुर का डीसीएलआर नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में इनदिनों थानेदारों से लेकर सिपाहियों तक के तबादले किये जा रहे हैं. अप्रैल में भी 21 जिलों के डीएम, 54 एसडीओ और 24 IPS अधिकारी बदले गये थे. वही एक बार फिर नीतीश सरकारप्रशासनिक सेवा के 37 अफसरों का तबादला किया है