सिटी पोस्ट लाइव – दिग्गज कम्युनिस्ट दिवंगत का० रामदेव वर्मा की याद में 6 जून को नरहन उच्च विद्यालय के मैदान में आहुत संकल्प सभा में भाकपा माले के महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य, किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव का० राजाराम सिंह, माले विधायक दल के नेता का० महबूब आलम आदि भाग लेंगे. इस आशय का निर्णय शुक्रवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में स्थाई समिति की विस्तारित बैठक में लिया गया.
दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया. अमित कुमार, फूल बाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, ललन कुमार, बंदना सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे. मौके पर पोलिट ब्यूरो सदस्य का० धीरेन्द्र झा ने कहा कि का० रामदेव वर्मा दिग्गज कम्युनिस्ट थे. वे जनता के विधायक थे. वे जनता के लिए समर्पित योद्धा थे. उनके कार्यों को देखकर जनता ने 6 बार उन्हें विधानसभा में भेजा. वे सदन के अंदर एवं बाहर जन मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहे. उन्होंने क्षेत्र में दर्जनों पुस्तकालय, शिक्षण संस्थान की स्थापना में सहयोग दिया. हजारों भूमिहीनों को भूमि- पर्चा-आवास दिलाने में महती भूमिका निभाया. किसानों के प्रश्नों पर वे हमेशा मुखर रहे.
6 जून को नरहन उच्च विधालय के मैदान में आहूत संकल्प
भाजपा- आरएसएस के फासीवादी हमले के इस दौर में वर्माजी के विरासत को बुलंद करना वक्त की मांग है और भाकपा माले इसे मुकाम तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि 6 जून को नरहन उच्च विधालय के मैदान में आहूत संकल्प सभा में माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य, किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव का० राजाराम सिंह, माले विधायक दल के नेता का० महबूब आलम समेत दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता भाग लेंगे. माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने बैठक से लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प सभा में संपूर्ण जिले से बड़ी भागीदारी होगी. इसे लेकर फलैक्स, पर्चा, पोस्टर छापने, जन संपर्क अभियान चलाने, श्रद्धांजलि सभा करने का निर्णय लिया गया।