गया : भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे वोटर्स, सुरक्षा को लेकर किये गए पुख्ते इंतजाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज चौथे चरण का मतदान जारी है. गया में भी सुबह से ही लोग भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. गुरुआ प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 32 सेक्टर तथा कोंच प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 36 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

गुरुआ प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 08 सब जोन एवं कोंच प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 09 सब जोन गठित करते हुए प्रत्येक सब जोन में एक प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सब जोनल दंडाधिकारी एवं सब जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. गुरुआ प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि, इस प्रखंड में 16 पंचायत हैं, जहां मतदान हेतु 218 बूथ बनाए गए हैं. इस प्रखंड में 1,26,074 मतदाता हैं, जिनमें 65,156 पुरुष, 60,917 महिला एवं 01 अन्य मतदाता है.

उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए 152 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 947 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 205 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 77 उम्मीदवार एवं पंच पद के लिए 299 उम्मीदवार चुनाव में शामिल है. कोंच प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 18 पंचायत है, जहां 259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस प्रखंड में 1,35,427 मतदाता है, जिनमे 70,666 पुरुष, 64,759 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है. उन्होंने बताया कि, मुखिया पद के लिए 177 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1,209 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 156 उम्मीदवार, सरपंच के लिए 114 एवं पंच के लिए 396 उम्मीदवार चुनाव में शामिल हैं.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article