गया : कृषि कानून के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, बिल को वापस लेने की मांग पर अड़े

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: किसान कानूनों के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन किया. वहीं, इसे लेकर बिहार के गया जिले में राजद विधायक विनय यादव एवं मंजू अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला. जो शहर के काशीनाथ मोड़, समाहरणालय, केदारनाथ मार्केट, जी.बी रोड होते हुए टावर चौक पहुंची. इस दौरान बंद समर्थक कृषि कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए. लोग सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, बंद समर्थकों का कहना है कि भारत सरकार कृषि कानून को जब तक वापस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. शहर के टावर चौक के पास तीन किसान के क़ानून के विरोध, महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने माथे पर कद्दू का टोकरी लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. वहीं, इस दौरान राजद विधायक विनय यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है क्योंकि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है.

साथ ही कहा कि, काले कृषि कानून को लेकर ही सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जा रहा है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसी कानून को वापस नहीं लेती. उन्होंने महंगाई के खिलाफ माथे पर कद्दू का टोकरी लेकर प्रदर्शन किया. बता दें कि, विपक्षी पार्टी आज सुबह से ही लगातार प्रदर्शन कर रही है. सरकार के खिलाफ पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर गयी है. इस दौरान कई जगहों को जाम भी कर दिया गया था.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article