गया : बारिश के कारण भरभरा कर गिर पड़ा दिवार, हुई 3 मासूमों की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां के टिकरी गांव में बारिश के कारण दीवार भरभरा कर गिर पड़ा. वहीं, इस घटना में 3 मासूमों की जान चली गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. खबर के मुताबिक गुरुआ प्रखंड के नगमा पंचायत के टिकरी गांव में अशोक दास के 5 वर्षीय अनिशा कुमारी व एक पुत्र 3 वर्षीय अंकित कुमार की मौत मिट्टी का दीवार गिरने से हो गई. वहीं, सुरेंदर दास के 3 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत दीवार से चपने से हो गई.

वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. वहीं, परिजनों ने बताया कि, हमलोग खेत में काम कर रहे थे तभी गांववालों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घर की दीवार गिर गयी है जिससे बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में लाया गया जहां चिकिस्कों ने मृत घोषित कर दिया है. उसके बाद परिजनों ने शव को थाने लाया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिवाकर कुमारविश्वकर्मा, सीईओ मनोज दूबे उक्त गांव में पहुंचकर घटना की छानबीन की. वहीं, शव को कब्जे में लेकर गया मगध मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पहुंचकर गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए परिजनों को सान्तवना दिया. वहीं, सरकार से मिलने वाले 4 लाख मुआवजे की बात कही. साथ ही दुःख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही. वहीं, गुरुआ विधायक व सीईओ मनोज दुबे ने 20-20 हजार रुपये दिए हैं.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article