सिटी पोस्ट लाइव : पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और जानलेवा उमस से बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को सूबे में तापमान इस सीजन के रिकार्ड तोड़ते हुए 40 डिग्री के पार कर गया. गया में 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उमसभरी गर्मी से पूरा सूबा हलकान रहा.हवा भी चार किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बह रही थी. आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस अलर्ट के तहत यह कहा गया है कि बिहार के दक्षिण-पश्चिम हिस्से के भभुआ ,रोहतास ,बक्सर और औरंगाबाद में आंधी तूफान चलने के साथ साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है. बताया गया है कि कुछ जिले हीट वेब की चपेट में आ सकते हैं. राजधानी पटना में 28 मई को बारिश हो सकती है. बहुत कुछ बंगाल की खाड़ी में मौसम के बदलाव पर निर्भर करता है.