सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी की नई स्ट्रेन से पूरा विश्व जूझ रहा है। कोरोना का कोहराम पूरी तरह चरम पर है। राजधानी पटना के बाद गया जिले दूसरे नंबर हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर निगम ने कमर कस लिया है।
जिले के मानपुर बाजार होते हुए समेत वार्ड संख्या 7 एवं 8 9 के विभिन्न मोहल्ला में जाकर व्यापक रूप से सैनिटाइजर अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मेयर, डिप्टी मेयर सहित निगम के कई अधिकारी मौजूद थे।
मेयर-डिप्टी मेयर और अधिकारियों ने खुद भी शहर की सड़कों के किनारे दुकानों और मकानों को सैनिटाइज कर रहे थे। साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। इसके अलावा आने-जाने वाले लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया।
गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट