गया नगर निगम बजट में शहर के विकास पर बल दिया गया, जानिए किन चीजों पर रहेगा फोकस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया नगर निगम के आयोजित बोर्ड की बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवं डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव द्वारा रखा गया बजट पार्षदों ने मेज थपथपाकर मुहर लगा दी। बजट में शहर के विकास पर बल दिया गया है। शनिवार को नगर निगम के सभागार कक्ष में मेयर की अध्यक्षता में बजट को लेकर बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें मेयर द्वारा 2022-23 वित्तीय वर्ष का 5,64,83,12,586 बजट रखा गया। बजट रखने के बाद पार्षदों ने मेज थपथपा कर मुहर लगा दी। मेयर ने कहा कि बजट न लाभ का न हानि का है। शहर के विकास को देखते हुए बजट बनाया गया है। जबकि पिछले वित्तिय वर्ष 2021-22 में 5,32,70,70, 000 राशि का बजट पर मुहर लगा था।

बैठक में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्वत, नगर आयुक्त संतोष कुमार, पार्षद कामनी कुमारी, मनोज कुमार, चून्नू खान, सारिका वर्मा, दीपक चंद्रवंशी, स्वर्णलता वर्मा, सहित अन्य मौजूद थे। बजट में कई कार्यो पर दिया गया अधिक बल शहर के विकास को लेकर बजट में कई प्रमुख कार्यो पर बल दिया गया है। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञान व मोक्ष नगरी गयाजी में पर्यटन के क्षेत्र हिसाब से जनहित से जुड़ा बजट लाया गया है। न लाभ की बजट न हानि की बजट पर मुहर लगी है।

15 वीं वित्त आयोग की राशि से कई कार्य किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा से जैविक खाद का निर्माण, शहर के यातायात व्यवस्था ठीक करने को लेकर ट्रैफिक सिगल लाइट लगाने काम बल दिए जाएगा। जीर्णोद्धार, मानपुर सलेमपुर पइन नाला का निर्माण, फल्गु नदी में गंदा पानी रोकने हेतु सिवेज ट्रीटमेंट प्लाट, सोलर प्लांट का निर्माण आदि है।

बजट में शहर के विकास के लिए प्रमुख झलकियां

. 1000 पथों एवं नालियों का निर्माण
. कचरा से जैविक खाद का निर्माण
. केपी रोड स्थित गांधी स्मारक का सुंदरीकरण
. प्रमुख गोलंबरों को सुंदरीकरण

. आवास योजना के तहत 5928 घरों का निर्माण
. फल्गु के दोनों किनारा पर बड़े नाला का निर्माण
. डेल्हा में बस पड़ाव का निर्माण
. शहर में आठ हजार सोख्ता का निर्माण
.पूरा शहर में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण
. ओपने जीम का निर्माण
. चिल्ड्रेन पार्क में मोनो ट्रेन का परिचालन
. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत दो क्रेन, बुश कटिग मशीन, इलेक्ट्रिक शॉ, सैनेटरी पैड भेंडिग मशीन, इनसिनीरेटर एवं आवश्यक यंत्रों का क्रय
. सूर्यकुंड का सुंदरीकरण
. चार स्वागत द्वार का निर्माण

सहित कई नई योजना शामिल किया गया है।

आयोजित बोर्ड की बैठक के दौरान पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि निगम का बजट जनहित का बजट है। शहर की बुनियादी विकास और नागरिक सुविधाओं का जुड़ा हुआ बजट है। वहीं पार्षद रूपा कुमारी ने कहा कि निगम का बजट सराहनीय बजट है। आम नागरिकों के सुविधा हित में बजट पर मुहर लगी है। पार्षद शम्स तबरज उर्फ जॉनी ने कहा कि निगम का बजट न लाभ न हानि का बजट है। जन सुविधा से जुड़ा बजट पर मुहर लगी है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि इस साल फुटपाथी दुकानों के लिए भी वेंडर जोन पर विशेष कार्य करेगी। वहीं पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने निगम की बजट को सराहा है।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article