सिटी पोस्ट लाइव: गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टी मॉडल स्कूल के समीप बॉम्बे बाजार मॉल को पुलिस ने सील किया है. गौरतलब है कि, ईद पर्व को लेकर सैकड़ों की तादात में बॉम्बे बाजार मॉल में शटर लगा कर अंदर खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को तकरीबन 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा तब जाकर शटर खुलवाया गया तो सैकड़ों की संख्या में ईद पर्व की खरीदारी करते लोग मिले. बिहार सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिया था कि सभी दुकान को 15 मई तक बंद रखा जाए. लेकिन बॉम्बे बाजार मॉल सभी नियमों को ताक पर रखकर खोल रखा था.
पुलिस को देख मॉल के स्टाफ ने शटर को बंद कर दिया था. तकरीबन तीन घंटे तक पुलिस को इंतजार करना पड़ा, तब जाकर काफी मान मनौवल करने के बाद मॉल का शटर खोला गया और मॉल के अंदर से सैकड़ों की तादात में ग्राहक एवं स्टाफ निकलें. नगर प्रखंड के सीओ ने बताया कि, प्रशासन ने बॉम्बे बाजार मॉल को सील किया गया है. काफी मशक्कत के बाद मॉल का चाबी लाकर शटर खुलवाया गया तो अंदर से सैकड़ों से अधिक ग्राहक निकले. सरकार के जो भी नियम एवं कानून हैं उनके तहत कार्रवाई की जाएगी.
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट