सिटी पोस्ट लाइव: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव आज गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल देखने पहुंचे. आइसोलेशन वार्ड में स्वयं उन्होंने प्रवेश कर अंदर कर बदहाली को अपनी नंगी आंखों से देखा. कोरोनावायरस वार्ड से बाहर निकलने के बाद पप्पू यादव जमकर सरकार के बदहाल व्यवस्था पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार मुर्दों का सौदागर बन चुका है.
रोज बिहार में सैकड़ों लोगों की मौत दवा और ऑक्सीजन की कमी से हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से अगर हालात काबू में नहीं आ रहे हैं तो हमें इसका जिम्मा दे दें. हम पूरे बिहार में दवा और जीवन उपयोगी कोरोना से संबंधित इंजेक्शन पीड़ित लोगों के तक पहुंचाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मगध का इकलौता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की हालत देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, इस दौरान कई लोगों ने रो-रोकर अपना दुखड़ा पप्पू यादव को बताया.
पप्पू यादव ने आक्रोश भरे लहजे में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ऐलान किया कि अब संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को समाप्त करें सरकार. जिस हालात में लोग मर रहे हैं इससे बेहतर है सरकार द्वारा इस संकट की घड़ी में सामूहिक नरसंहार की संज्ञा देना अतिशयोक्ति नहीं होगी. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने कहा कि मौत का सौदागर बन चुका सरकार, अब तो शर्म करो.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट