सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना वायरस पूरे दुनिया में पैर पसार रखा है. वायरस निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रखी है. वहीं, गया शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना वायरस को हराने के लिए गया नगर निगम ने कई कदम उठा रखा है. घरों के सैनिटाइज से लेकर संक्रमण को रोकने के लिए शहर में अभियान चलाकर फागिंग किया जा रहा है.
इसी क्रम में आज शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सफाई उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सहित कई नगर निगम कर्मी घरों को अभियान के तहत सैनिटाइज कर रहे हैं. अभियान के तहत शहर के पश्चिमी क्षेत्र वार्ड संख्या एक दो एवं 3 में घरों का सैनिटाइजर किया जा रहा है. सेनिटाइजेशन का कार्य खुद अपने हाथों से मेयर और डिप्टी मेयर कर रहे हैं.
अभियान के तहत घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अभियान में कई सैनिटाइजर वाहन चल रहे हैं. वाहन में पानी में केमिकल डालकर घरों का सैनिटाइज किया जा रहा है. डिप्टी मेयर ने कहा कि यह अभियान एक महीना तक चलेगा. जिसके बाद कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. अभियान के तहत फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे मच्छर एवं कोरोनावायरस को नष्ट किया जा सके. वहीं, शहरवासियों को कोरोना वायरस बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट