सिटी पोस्ट लाइव: गया के नगर निगम में शॉर्ट सर्किट लगने से लगी भीषण आग लग गयी है. वहीं, इस आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो जाने की भी खबर है. इस आगलगी में मेयर और डिप्टी मेयर एवं नगर आयुक्त का कार्यालय भी जलकर राख हो चूका है और कई महत्वपूर्व दस्तावेज भी जलकर खाक हो गया है. वहीं, इस घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची.
इस संदर्भ में नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है और इस आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. इस आग में कार्यालय में मौजूद फर्नीचर, ऑफिस का सिनिग, टीवी और अन्य सामाग्री जलकर राख हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी जांच की जाएगी कि आग शॉट सर्किट या किसी के द्वारा लगाया गया है. जांच के बाद ही इस मामले में जानकारी प्राप्त हो पयेगी.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट