दानापुर में गैस एजेंसी के भेंडर को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर मौत

City Post Live - Desk

दानापुर में गैस एजेंसी के भेंडर को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर मौत

सिटी पोस्ट लाइव – पटना  प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी पटना में अपराधिक  घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं. ताज़ा मामला दानापुर इलाके के गोला रोड से जुड़ा है . जहां एक गैस एजेंसी के भेंडर को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भून दिया . मृतक कुंदन कुमार गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करता था. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह गैस गोदाम के पास वह गैस लेने पहुंचा था. जैसे ही वह वहां से बाहर निकला तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली का आवाज़ सुनकर गैस गोदाम से निकले कर्मचारियों ने उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई .

 

इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद दानापुर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. हत्या किन वजहों से की गई है ? इसका पता नहीं लग सका है. हालाकि आपको बता दें कि  हाल के दिनों में अपराध करने के बाद कई अपराधी पकड़े गये हैं. पुलिस विभाग ने कई गुथियों को जल्द सुलझाया है.

जैसे, पटना के सेंट्रल मॉल से लगभग चोरी की गई  70  लाख रूपये की बरामदगी का मामला , मुजफ्फरपुर से सोने की लूट की घटना का मामला या फिर बेगूसराय में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद विडीयो वायरल करने का मामला हो, सभी में अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इससे कुछ तो जरूर अपराधियों के मन में भय आएगा. लेकिन अभी बहुत सुधार करना बाकी है. अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना भी एक बड़ी चुनौती होगा जिससे प्रशासन को युद्ध स्तर पर  निपटना होगा.

यह भी पढ़ें – बीजेपी की संकल्प रैली में बम विस्फोट करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share This Article