बिहारशरीफ़ सदर अस्पताल के कई वार्डों में कूड़े का अंबार, संक्रमण बढ़ने का ख़तरा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ सदर अस्पताल इनदिनों गंदगी की वजह से चर्चा में है. मरीजों और उनके परिजनों को गंदगी की वज़ह से निकल रही बदबू से मरीज़ व उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ गई है. जबकि जिलाधिकारी से लेकर एसपी आवास तक सभी बड़े आलाधिकारियों का आवास सदर अस्पताल के पास ही है. लेकिन अस्पताल प्रशासन के इस रवैए से साफ़ तौर पर पता चलता है कि अस्पताल प्रशासन को साफ़-सफ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है.

जिससे संक्रमण के बढ़ने का ख़तरा मंडराने लगा है. सदर अस्पताल बिहारशरीफ़ के सफ़ाई कर्मी बीते 1 जून से 4 माह का वेतन नहीं मिलने की वजह से हड़ताल पर चले गए हैं. जिस कारण सदर अस्पताल का इमरजेंसी एवं प्रसव वार्ड सहित अन्य कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे निकलने वाली बदबू ने इलाज के लिए आने जाने वाले मरीजों की धड़कनें बढ़ा दी है. जहां से लोग स्वस्थ होकर घर लौटते हैं, वहां आज लोग इलाज के लिए जाने से कतराने लगे हैं.

हड़ताल पर गए सफ़ाई कर्मियों से बात तक करना मुनासिब नहीं समझा है. इलाज कराने आ रहे मरीज के परिजनों के अनुसार लोग अस्पताल में बीमारी दिखाने आते है पर यहां गंदगी और उससे उठने वाले बदबू से यही लगता है कि संक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है. जबकि सदर अस्पताल में बेहतर साफ सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पैसा भी आता है. फिर भी साफ़ सफाई नहीं रहती है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article