ठंड के बीच बेगूसराय में गंगा नदी का तांडव, तेज कटाव में विलीन हो रही किसानों की फसल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में ठंड के बीच गंगा में तेज कटाव से ना सिर्फ किसानों की फसल गंगा में विलीन हो रही है बल्कि कटाव के आबादी के नजदीक आने से ग्रामीणों में भय का भी माहौल उत्पन्न हो गया है। दरअसल तेघरा प्रखंड के भगवानपुर चक्की गांव में इन दिनों गंगा में तेज कटाव हो रहा है। इस कटाव में किसानों की उगी हुई फसल गंगा में विलीन हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर चक्की गांव गंगा से घिरा हुआ है हर साल यहां बाढ़ भी आती है और अब तेज कटाव से गंगा के किनारे के दर्जनों एकड़ में लगी फसल गंगा में विलीन हो रही है।

किसान कर्ज लेकर फसल की बुआई की थी फसल उगी भी और अब वह गंगा में विलीन हो रही है। इतना ही नहीं कटाव स्थल से आबादी की दूरी अब 300 से 400 मीटर बची है और जिस रफ्तार से गंगा में कटाव हो रहा है तो वह आबादी के पास जल्दी पहुंच जाएगी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कटाव रोकने की गुहार लगाई है । इस संबंध में तेघड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडे ने कहा है कि गंगा में कटाव की सूचना मिली है आबादी भी पास है और किसानों की फसल भी कट रही है ऐसे में जल्द ही स्थल का मुआयना कर इसकी रिपोर्ट जिला को भेजी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article