चांद नज़र आने पर 15 या 16 जून को ईद मनायी जायेगी.इमारत –ए-शरिया के अनुसार कल अगर 14 जून को चांद दिखाई देता है तो 15 जून को ईद मनाई जायेगी नहीं तो फिर 16 को मनाई जायेगी.
सिटी पोस्ट लाईव :चांद नज़र आने पर 15 या 16 जून को ईद मनायी जायेगी. ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. राज्य भर के सभी जिलाधिकारियों को ईद के दौरान विशेष चौकसी बरतने और सोशल मीडिया के अफवाह पर नजर रखने की हिदायत सरकार ने दिया है.पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज़ अदा किये जाने को लेकर आज शाम से ही पटना के गांधी मैदान के गेट को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा.
पटना डीएम ने दो दिन पहले ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर ईद के दिन सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं.एसएसपी मनु महाराज पिछले दो दिनों से पटना जिले में तैनात सभी ढाई सौ दारोगा को ईद के दौरान सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति से निबटने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट कर दिया गया है. जिलाधिकारी कुमार रवि सोशल मीडिया के कारण अफवाहें तेज गति से फैलने वाले अफवाह को लेकर विशेषरूप से सतर्क हैं.सभी थानाध्यक्षों को एसएसपी ने अपने-अपने क्षेत्र के ईद के अवसर पर नमाज होने वाले स्थानों पर आयोजकों और शांति समिति के साथ बैठक करने का निर्देश दे दिया है.जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान में ईद की मुख्य नमाज होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ईद की नमाज में भाग लेंगे. गांधी मैदान को सुरक्षा दृष्टिकोण से आम जन के लिए आज शाम से बंद कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने नगर निगम से सफाई करने, आवारा पशुओं से मुक्त कराने तथा बारिश होने की स्थिति में पानी की व्यापक तरीके से निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया है.
पीएचइडी विभाग पानी की व्यवस्था कर रहा है. सिविल सर्जन पीएमसीएच और आइजीआइएमएस सहित महत्वपूर्ण अस्पतालों को अलर्ट मुद्रा में रखने की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. गांधी मैदान में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.ईद के दिन गांधी मैदान में नियंत्रण कक्ष खोलने, सभी गेटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तैनात कर जांच की उचित व्यवस्था करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है.इमारत –ए-शरिया के अनुसार कल अगर 14 जून को चांद दिखाई देता है तो 15 जून को ईद मनाई जायेगी नहीं तो फिर 16 को मनाई जायेगी.