रांची : रिम्स में लालू यादव से मिले रमई राम, नीतीश और मोदी पर जमकर बरसे
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव भले न्यायिक हिरासत में जेल में हैं लेकिन उनका राजनीतिक रुतबा आज भी बरकरार है. चुनाव करीब आने के साथ ही सभी दलों के नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला जारी है. आज शनिवार को पूर्व मंत्री रमई राम लालू यादव से मिलने रांची रिम्स पहुंचे. मुलाकात के बाद बाहर आए रमई राम ने नीतीश पर जमकर हमला किया.
लालू प्रसाद यादव से मिलकर निकले रमई राम ने कहा लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है. बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार कंफ्यूज हैं. नीतीश बिहार की जनता को धोखा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार चल रही है. इस तरह की सरकार अब तक अपने पॉलिटिकल कैरियर में नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि मोदी कभी टूर पर निकल जाते हैं तो कभी काला धन के नाम पर नोटबंदी कर देते हैं.
लालू यादव की बेटी हेमा और दामाद विनीत यादव भी आज मिलने रिम्स पहुंचे.गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से लालू यादव बीमार है. रिम्स में भर्ती है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली-मुंबई समेत अन्य स्थानों पर इलाज कराने के बाद अभी रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. उनसे मिलने परिवार के कई सदस्य और पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भी रिम्स पहुंच रहे हैं. जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए बेटी-दामाद व रमई राम को ही मौका दिया गया है. अन्य नेता और परिवार के सदस्य अब सोमवार को ही उनसे मिल पाएंगे.
रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद की सेहत अभी ठीक नहीं है. कमजोरी और बीमारी की वजह से उन्हें कई बार चक्कर आ रहा है. चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य जांच में जुटी है. ब्लड शुगर, संक्रमण और अन्य बीमारियों की नियंत्रण के लिए लगातार दवाईयां दी जा रही है.