सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी के ‘जंगलराज के युवराज’ की संज्ञा से नवाजे जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क गये हैं। तेजस्वी यादव ने पीएम के बयान पर पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं कुछ भी बोल सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि लेकिन बिहार के लोगों को उम्मीदें थी कि वे बिहार के विकास के मुद्दे और बेरोजगारी की बात करेंगे लेकिन उन्होंने मु्द्दे की कोई बात नहीं की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2014-15 में जब मोतिहारी गये थे उन्होंने कहा था कि वे यहां बंद चीनी मिलों को चालू करवाएंगे। यहां की चीनी की चाय बैठ कर यहां के लोगों के साथ पीएंगे। लेकिन इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने नीतीश राज में हुए 60 घोटालों की बात नहीं की। पिछली बार उन्होनें विधानसभा चुनाव में 35 घोटाले बताए थे उस बार उसमें 25 और जुड़ गये तो कुल 60 घोटालों की उन्होंने कोई चर्चा नहीं की। तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों और मजदूरों की चर्चा की नहीं की।
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने बिहार में तीन-तीन रैलियों को संबोधित किया और इन रैलियों में लालू शासन काल के कथित जंगलराज पर जमकर हमला बोला।
Comments are closed.