बिहार के 2.64 लाख शिक्षकों के वेतन के लिए राशि जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :वेतन का इंतज़ार कर रहे बिहार के लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य के लंबित बेतन के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 11.51 अरब की राशि जारी कर दी है. वित्तीय वर्ष के लिए 1 खरब और 39 अरब रुपए मंजूर किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में महालेखाकार कार्यालय को इसकी औपचारिक सहमति दे दी है.

शिक्षकों को इस राशि को निकालने के लिए किसी अन्य प्राधिकार पत्र की जरूरत नहीं होगी. स्वीकृत राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इसकी सारी जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना की होगी. इस प्रस्ताव पर मंत्री परिषद ने भी सहमति जताई है.इसके अलावा पटना जिले के 23 ब्लॉक और 7 शैक्षणिक अंचलों में कुल 5734 प्रारंभिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को एमएसीपी (Modified Assured Career Progression Scheme) 200 के तहत वित्तीय लाभ दिया जायेगाय इसके तहत शिक्षकों को दूसरे राज्यकर्मी की तरह 0, 20 और 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर पहले, दूसरे व तीसरे ग्रेड पे में वृद्धि होगी.

इससे सैलरी में 4200 रुपये से लेकर 5400 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसके लिए विभाग ने अनुबंधित सूची जारी कर दी है. अनुबंधित सूची में अगर कोई त्रुटि या गलती हो, तो उसके सुधार के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में 15 फरवरी तक आवेदन दे सकते हैं. जिले में सबसे अधिक, दानापुर प्रखंड में 448, विक्रम में 360, बिहटा व पटना सदर में 307 शिक्षकों व प्रधानाचार्य को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Share This Article