शिक्षकों के वेतन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को जिलों को 1767.75 करोड़ की राशि जारी कर दी.इस राशि से शिक्षकों को अप्रैल से जून तक का वेतन मिल सकेगा.बीईपी ने सीधे राशि विभिन्न जिलों के बैंकों के खाता में जारी किया है,ताकि शिक्षकों को जल्द वेतन की राशि मिल सके.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है .बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के के 2018-19 के वेतन मद की राशि गुरुवार को जारी कर दी है.विभाग ने 1107 करोड़ जारी किया जिससे अप्रैल से अगले लगभग 10 माह तक का वेतन भुगतान हो सकेगा. वेतन की राशि निकासी के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कोषागार में 6 माह तक का समय बढाने के लिए वित्त विभाग ने कोषागार को पत्र भेजा है.
बीईपी के परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने सीधे राशि विभिन्न जिलों के बैंकों के खाता में जारी किया है, ताकि शिक्षकों को जल्द वेतन की राशि मिल सके.गैर सरकारी अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 72 करोड़ जारी किया गया है. इससे मार्च से मई तक के वेतन का भुगतान हो सकेगा. अराजकीयकृत प्रस्वीकृत 1119मदरसा एवं 9 बालिका मदरसा यानी 1128 मदरसों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के 2018-19 के वेतन भुगतान के लिए 215 करोड़ जारी किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक बेहद परेशान थे.सरकार की तमाम कोशिशों के वावजूद भी शिक्षकों को ईद के पहले वेतन नहीं मिल पायेगा .लेकिन उन्हें इस बात का सन्तोष तो हो गया है कि अब वेतन मिल जाएगा.अब उधार लेकर ईद का त्यौहार मनाने की तैयारी कर सकते हैं.