सिटी पोस्ट LIVE – राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया की इफ्तार पार्टी के दिन रामराज यादव उन्हें रोते हुए फ़ोन किए थे और तेजप्रताप के जरिए पीटने की बात बताई थी लेकिन मै आँखों नही देखा इसलिए उसे भरोसा दिलाया कि घबराओ मत जो हुआ है वह अच्छा नहीं हुआ है। पूरी स्थिति को स्पष्ट होने की जरूरत है। अब तेज प्रताप नकार रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि अच्छे बुरे व्यवहार का निर्णय जनता करती है हर इंसान अपनी मेहनत और दिमाग की वजह से अपनी जगह जनता के बीच बनाता है और अपने गलत प्रभाव के कारण उस जगह को भी देता है। बता दें कि तेजप्रताप यादव की तनातनी जगदानंद से काफी पहले से रही है। जगदानंद सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने का मांग भी तेजप्रताप यादव कर चुके हैं,
साजिश हो रही है
तेजप्रताप यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कोई बयान भी तेज- राजराज मामले पर नहीं आया है। लोगों के बीच बहुत गलत मैसेज गया है यह लालू परिवार सहित पार्टी भी समझ रही है। अब तेजप्रताप अपने आवास से राबड़ी देवी के आवास में रहने के लिए चले गए हैं। उनका कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है और वे इसे यहीं रहकर नाकाम करेंगे। जानकारी है कि अब मामला लालू प्रसाद के जिम्मे है।
कार्रवाई से हाथ खड़ा कर दिया
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई से हाथ खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है तेज प्रताप यादव सामान्य कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि निर्वाचित विधायक हैं। मेरे हाथ में होता तो मैं इस पूरे मामले पर एक्शन लेता, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। इस मसले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही एक्शन ले सकते हैं।