सिटी पोस्ट लाइव : छठ पर्व को लेकर एक तरफ जहां गांवों एवं कस्बों में उत्सव का माहौल है तो वहीं व्यापारियों ने भी अब फलों को स्टोर करना शुरू कर दिया है। सोमवार से नहाए खाए के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत हो गई है, साथ ही श्रद्धालु भी बाजारों से सामान की खरीद बिक्री शुरू कर चुके हैं। व्यापारियों ने भी पर्व को लेकर बड़ी तैयारी की है। बता दें बिहार झारखंड सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में छठ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। खासकर बिहार में इसकी छटा देखते ही बनती है, लोग पूये, पकवान एवं विभिन्न तरह के फलों को लेकर गंगा घाट सहित विभिन्न छठ घाट पर पहुंचते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ देकर पूजा करते हैं।
वहीं छठ पर्व को लेकर फल व्यवसायियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस वर्ष महंगाई का भी खासा असर देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के अनुसार पिछले वर्ष की अपेक्षा सेव, नारंगी, अनानास, नारियल सहित विभिन्न फलों के दामों में तेजी देखी जा रही है। लेकिन व्यापारी वर्ग के लोगों को उम्मीद है कि महंगाई का असर छठ पर्व के उत्साह को कम नहीं होने देगा। अब ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यापारी भी मंडी पहुंच रहे हैं और पर्व की तैयारी के लिए फलों की खरीद बिक्री शुरू कर दी है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट