सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के सभी स्कूल कक्षा 9 से नए साल में ही 4 जनवरी से खुले हुए हैं. तो वहीं अब कक्षा 1 से 8 तक के भी बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है. वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि, इस महीने के अंत तक क्लास 1 से 8 तक के लिए स्कूल खोले जाने का सरकार फैसला ले सकती है. इसको लेकर 25 जनवरी तक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 4 जनवरी से क्लास 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें 50 प्रतिशत में 30 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति देखी जा रही है. ऐसे में अब उसी पैटर्न पर क्लास 1 से 8 तक के बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो, इस पर जल्द फैसला होगा. संजय कुमार ने साफ कहा कि अब तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय खबरें नहीं आई हैं और सही फीडबैक मिल रहा है. ऐसे में 25 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी और 27 जनवरी से छोटे बच्चों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोले जा सकते हैं.
बात दें कि, बिहार में नए साल में स्कूल खोले जाने के बाद कई शिक्षकों और छात्रों के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें आई थी. जिसके बाद सभी स्कूलों में कोरोना की रैंडम जांच करने की भी खबर आई थी. वहीं अब कक्षा 1 से 8वीं तक के भी छात्राओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है. सरकार इस मामले में अपना फैसला जल्द ही सुनाएगी.